जयपुर। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा को जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाज़ी की बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
पायलट ने विस में उप नेता राजेन्द्र राठौड़ के टवीटर पर ही जवाब देते हुए कहा कि आपसी फूट व अंतर्कलह इतनी हावी है कि राज्य मे भाजपा विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही।
इनकी नाकाम नीतियों से देश में उपजे संकट में जनता को अकेला छोड़ने वालों को जनता करारा जवाब देगी।
उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र राठौड़ ने एक टवीट कर कहा था कि आखिर मन का दर्द होठों पर आ ही गया। ये चिंगारी कब बारूद बनकर फूटेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अहम भूमिका निभाई थी। सुलह कमेटी के पास मुद्दे अब भी अनसुलझे ही हैं। ना जाने कब क्या हो जाए…
इससे पूर्व पायलट का एक बयान चर्चा में आया था उसके बाद ये बयानबाजी बढ़ गई थी।
जानिए सलूम्बर उप चुनाव का पूरा शिड्यूल और कहां होगी मतगणना
उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को देश भर के विभिन्न राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सलूम्बर…