

उदयपुर। नगरीय विकास मंत्री धारीवाल ने नगर निगम के सुखाडि़या रंगमंच में आयोजित कार्यशाला के दौरान उदयपुर शहर को एक नई सौगात देते हुए उदयपुर के कानपुर इलाके में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि का पट्टा सौंपा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा को पट्टा सौंपते हुए मंत्री धारीवाल ने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए उदयपुर में 25 एकड़ जमीन पर शानदार अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए पट्टा सौंपते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे आशा है कि निर्धारित समय में यह स्टेडियम बनकर तैयार होगा और इससे राज्य की प्रतिभाओं को एक नया मंच मिलेगा।