उदयपुर। शहर के रानी रोड पर श्री दक्षिणमुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर चित्रकूट धाम में राम जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया। श्री रामभक्त उपासक मंडल और दक्षिण मुखी हनुमानजी मंदिर, चित्रकूट धाम आयोजन हुआ। मंडल के प्रवीण शर्मा ने बताया की इस अवसर पर भक्तजनो द्वारा अखंड रामायण पाठ किया गया तथा रामधुन और कीर्तन से राम का जन्मोत्सव मनाया गया। जैसे ही राम जन्म का समय हुआ तो पूरा मंदिर …जय जय सुरनायक जन सुखदायक एवं भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी … की स्तुति से गूंज उठा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने रामनाम स्तम्भ की परिक्रमा कर पुण्यफल भी प्राप्त किया।
भक्तजनों ने इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी की और भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया गया। इसके साथ ही अब निरंतर अब दक्षिण मुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती तक निरंतर हनुमान चालीसा का पाठ होगा और रामचरित मानस की प्रत्येक चोपाई का उच्चारण कर आहुति देकर यज्ञ संपन्न किया जाएगा।