

यह बात राजस्थान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश भर में प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान कांग्रेस पार्टी विभिन्न जिलों में पेट्रोल डीजल के दामों की वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जो प्रदर्शन का नाटक कर रही है वह बेबुनियाद है उन्होंने कहा कि सारे देश में डीजल पेट्रोल का दाम एक जैसा रहे यह निर्णय तो केंद्र का, लेकिन राज्यों की सरकार ने जो वेट लगा रखा है उस पर सवाल कौन खड़ा करेगा ? उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष से कहां की हिंदुस्तान में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा प्रदेश है जहां पर पेट्रोल और डीजल के दामों में सबसे ज्यादा वैट लगा रखा है उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल पर 36% एवं डीजल पर 26% वेट लगा रखा है ।कम से कम अपनी सरकार से इतना तो कहो की हरियाणा गुजरात मध्यप्रदेश दिल्ली जो कि हमारे सीमावर्ती पड़ोसी राज्य हैं के बराबर वेट लगा दिया जाए इससे प्रदेश की जनता को राहत प्रदान हो ।जो काम आपके हाथ में है वह तो करो जनता को कुछ तो राहत दो सिर्फ केंद्र पर ही दोष देना यह व्यवहारिक नही।खुद करो और फिर बात करो।