जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने फोन टैपिंग के मामले में बयान देते हुए कहा कि फोन टैपिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक एफआईआर दर्ज कराई है उसे उस सच्चाई तक पहुंचने के लिए सरकार को एक तरह से घेरा है।
कटारिया ने कहा कि इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष डोटासरा जी ने कहा कि वॉयस टेस्ट क्यों नहीं देते, कटारिया ने कहा कि एसओजी में रिपोर्ट दर्ज कराई उस पर एफआर देने की इतनी जल्दी कहां जरूरी थी। जहां तक वॉइस टेस्ट की बात है मान लो गजेंद्र सिंह जी को देर लग रही है आपके दो अन्य सदस्य हैं जिनका भी फोन टेप हुआ भंवर लाल जी शर्मा और विश्वेंद्र सिंह जी उनका टेस्ट कराकर मुकदमे को आगे बढ़ाने का काम क्यों नहीं करते। दूसरों के बारे में कह कर बच नहीं सकते हो। आपने जो फोन टैपिंग की है उससे कानून की अवहेलना हुई है इसके कारण आपकी सरकार जाएगी जब जांच शुरू होगी।