

उदयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे।डबोक एयरपोर्ट पर हुई अगवानी की। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज कुमार ने की अगवानी। सुखाडिया विवि के वीसी प्रो. अमेरिका सिंह, एमपीयूएटी के वीसी एन एस राठौड़ सहित कई अधिकारियों ने किया स्वागत। एडीएम सिटी अशोक कुमार, हर्ष सावन सूखा, तरु, सुराणा, वल्लभनगर एसडीएम श्रवणसिंह राठौड़, डीएसपी मुकेश कुमार सहित कई अधिकारियों ने भी किया स्वागत। राज्यपाल दो दिन उदयपुर ही रुकेंगे।