उदयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन RCA के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के स्थल का निरीक्षण किया।
यूआईटी के अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे vaibhav gehlot ने मौके पर वर्तमान में चल रहे समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को यह कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान नगर विकास प्रन्यास सचिव अरुण कुमार हसीजा ने गहलोत को मानचित्र के माध्यम से भूमि संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई।
उल्लेखनीय है कि UIT Udaipur द्वारा उदयपुर शहर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हेतु राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को जुलाई, 2021 में राजस्व ग्राम खेड़ा कानपुर में 10.6000 हेक्टेयर भूमि का आवंटन/पट्टा जारी किया गया था।
इस स्थापित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट के खेल एवं उससे संबंधित अन्य गतिविधियों का विकास करना है जिसमें क्रिकेट स्टेडियम, पवेलियन, वी.आई.पी. बॉक्स, कमेण्ट्रेटर रूम, अम्पायर रूम, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाऊस, क्रिकेट एकेडमी, स्पोर्ट्स क्लब इत्यादि आवश्यक संरचनाओं का निर्माण करना सम्मिलित है।
निरीक्षण दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशासी अभियंता हितेश सुखवाल आदि मौजूद थे।
जानिए सलूम्बर उप चुनाव का पूरा शिड्यूल और कहां होगी मतगणना
उदयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को देश भर के विभिन्न राज्यों में लोकसभा और विधानसभा की रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें सलूम्बर…