
राजसमंद। कांग्रेस पार्टी ने उप चुनाव के लिए राजस्थान में प्रत्याशी घोषित कर दिए है। इसके तहत राजसमंद विधानसभा सीट से कांग्रेस ने तनसुख बोहरा को टिकट दिया है, अब राजसमंद सीट पर तनसुख और भाजपा की दीप्ति के बीच टक्कर होगी। सुजानगढ़ में मनोज मेघवाल को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है तो सहाड़ा से गायत्री देवी को मैदान में उतारा है।