जयपुर/राजसमंद। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आठ व नौ अप्रैल को सहाड़ा और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे।
डॉ. पूनियां 08 अप्रैल को सुबह 07.00 बजे जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा पहुंचकर अखिल मेवाड़ जाट महासभा के स्व. भैरू लाल जाट को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद दोपहर में गंगापुर में सोहस्ती वाटिका में विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, दोपहर 02.00 बजे रायपुर में नाथ योगी समाज सभा में शिरकत करेंगे, शाम को 04.00 बजे गंगापुर सोहस्ती वाटिका में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे, इसके बाद पार्टी के आईटी एवं मीडिया कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे, फिर भीलवाड़ा जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ गंगापुर में ही बैठक करेंगे।
डॉ. पूनियां 09 अप्रैल को राजसमंद में सुबह 10 बजे पार्टी के आईटी एवं मीडिया कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, इसके बाद राणा राजसिंह मण्डल में फरारा महादेव मंदिर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे, शाम को 05.00 बजे भाणा गांव में एवं शाम 07.00 बजे गिलुण्ड में आमसभा को संबोधित करेंगे।
राजस्थान में 8 अवैध लोडेड पिस्टल, 13 जिन्दा राउण्ड पकड़े, एमपी के दो तस्कर पकड़े
जयपुर/उदयपुर। राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो अर्न्तराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 8 अवैध लोडेड पिस्टल, 13 जिन्दा राउण्ड एवं 8 खाली मैग्जीन का जखीरा…