उदयपुर। रविवार को सहस्त्र औदीच्य समाज उदयपुर का प्रतिभावान छात्र छात्रा,विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योग्यता रखने वाले समाज जन,कोरोना वारियर्स,औदीच्य गौरव सम्मान समारोह का आयोजन हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित समाज भवन में अध्यक्ष लोकेश द्विवेदी की अध्यक्षता व राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति एस एस सारंगदेवोत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
समाज महासचिव डॉ के बी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कुल 64 छात्र छात्राओं को विभिन्न संकायों में अच्छे अंक लाने के लिये सम्मानित किया गया समाज का औदीच्य गौरव का सम्मान वरिष्ठ सदस्य हेमशंकर दीक्षित को,विशिष्ट योग्यजन सम्मान सी ए विनोद चन्द्र व्यास,वैद्य जयन्त कुमार व्यास को,कोरोना वारियर्स का सम्मान दिनेश दामोदरलाल दवे, हरीश रावल को दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कुलपति ने अपने उदबोधन में युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि समाज की तरुणाई ही संस्कृति को बचा सकती है। औदीच्य समाज के इस प्रतिभा सम्मान मे आकर मुझे यह विश्वास हो गया है कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर सुरक्षित हाथो में है।
कार्यक्रम का संचालन वेद शुक्ला ने किया धन्यवाद शशी कुमार शर्मा ने दिया इस मौके पर आयोजन समिति के विजय याग्निक,ललित व्यास, बृज मोहन दीक्षित,नरेश दीक्षित,देवकी वल्लभ दवे, सुधीर व्यास, सहित समाज के कई सदस्य मौजूद थे।
हमारे टवीटर से जुड़े, फॉलो करें हमे अभी @NewsAmolak