

उदयपुर। उदयपुर के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वल्लभनगर विधानसभा में जो उम्मीदवार हाथ का निशान लेकर आएगा उसे जिताना है। मुख्यमंत्री फ्री में मिलेगा, मंत्री फ्री में मिलेगा व प्रताप सिंह खाचरियावास फ्री में मिलेगा। वे उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा में उप चुनाव की तैयारियों के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कड़ी से कड़ी जोडऩी है। शक्तावत जो वायदे पूरे नहीं कर पाए वह कांग्रेस सरकार पूरे करेगी। कांग्रेस में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है। हमारा एक परिवार है।