उदयपुर। रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा को भव्यता हेतु समाज का हर वर्ग साधु संत अन्य श्रद्धालु अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक रथ यात्रा में शामिल हो भक्तगण उसके लिए पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं।
समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि सर्व संप्रदाय संत संस्थान एवं संत अनिल मोदी सेवा ट्रस्ट द्वारा जगदीश चौक में जन जागृति हेतु पोस्टर का विमोचन एवं पेंपलेट उपस्थित आमजन एवं मार्ग में आने वाले श्रृद्धाओं में वितरण किए गए । रथ यात्रा के मार्ग में संस्थान की झांकी में हवन कुंड में आम जन भगवान वेदी में आहुतियां दे सकेंगे। हवन सामग्री वितरण के मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष महेंद्र देव दास थे।
इस अवसर पर समाज सेवी डा. जिनेंद्र जैन शास्त्री, संत अनिल मोदी, संत नारायण दास ,मनस्वी व्यास, महंत अशोक परिहार, साध्वी रेखा मोदी आदि उपस्थित थे। रथ यात्रा समिति के संयोजक दिनेश मकवाना ने बताया कि रथ यात्रा के दिन रविवार होने से रथ यात्रा मार्ग के सभी दुकानदारों ने दुकान खुली रखने का आश्वासन दिया है। रथ यात्रा के दिन आरएम वी रोड पर पुलिस थाने के सामने एक बड़ा मंच बनेगा जिस पर कलाकार रथ यात्रा के दौरान अपनी प्रस्तुतियां देंगे। रथ यात्रा को लेकर शहर वासियों में अपार उत्साह देखते ही बन रहा । सभी शहर वासियों से निवेदन है की वह कीमती जेवर, स्वर्ण आभूषण ,पहन कर रथ यात्रा में ना आए। रजत रथ भगवान जगन्नाथ स्वामी को नगर भ्रमण कराने हेतु तैयार है।