उदयपुर। उदयपुर जिले के पोपल्टी गाँव में दूषित जल के पीने से रविवार को एक और मौत हो गई। अब तक तीन जनों की मौत हो चुकी है। कई मरीजों को आज एमबी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।
उदयपुर सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि पेट में दर्द के साथ उल्टी -दस्त के 17 मरीज़ और पाये गये। मेडिकल सर्वे टीम जिन्होंने घर घर सर्वे कर बीमार व्यक्तियों का पता लगाया और सीएचसी नाई के लिए बेस एम्बुलेंस से रेफर कर भर्ती करवाया और गंभीर रोगियों को महाराणा भूपाल चिकित्सालय रेफर किया।
गाँव के एक 22 वर्षीय युवक जिसे पेट में दर्द के साथ उल्टी और दस्त हो रहे थे। सूचना पर मेडिकल टीम मय एम्बुलेंस मौक पर गई और रेफर के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शव को सीएचसी नाई पर रखवा कर मेडिकल बोर्ड जिसमे फॉरेंसिक विभाग आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी रहे से पोस्टमार्टम किया गया और मृत्यु के कारण को पता करने मृतक के शरीर के विसरा के सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन,बीसीएमओ डॉ पृथ्वीराज ज़िंगर के नेतृत्व में पॉपल्टी गाँव में आज मेडिकल की 5 टीमे लगाई जिसमें आशा ,एएनएम ,सीएचओ शामिल थे। घर घर विजिट किया और सामान्य लक्षण वाले रोगियों को सब सेंटर पर स्थापित मेडिकल कैम्प में डॉ हरीश गुर्जर द्वारा मौके पर इलाज किया और गंभीर रोगियों को बेस एम्बुलेंस से सीएचसी नाई के लिए रेफर किए गये जहां सेक्टर इंचार्ज डॉ मीठालाल मीणा के नेतृत्व में इलाज किया।
ऐतिहातिक तौर पर मौक पर 108 की दो बेस एम्बुलेंस के साथ एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस आपातकालीन स्तिथि को निपटने के लिए लगाई गई जो गंभीर रोगियों को रेफर करने के उपयोग में ली जायेगी। ज़िला कलेक्टर , स्थानीय विधायक फुलसिंह मीणा सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाई का निरीक्षण कर मोके का जायज़ा लिया।
लोगो की दहशत के मध्यनजर ज़िला कलेक्टर के निर्देश के बाद सीएचसी नई पर भर्ती मरीजो को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में रेफेर कर भर्ती करा दिये है । जिसका निरीक्षण एवम मरीजो की कुशलक्षेम जानने ज़िला कलेक्टर, विधायक फूल सिंह जी मीना द्वारा महाराणा भूपाल चिकित्सालय का जायज़ा लिया गया।
देखे वीडियो में क्या बोले उदयपुर सीएमएचओ…
डॉ बामनिया ने बताया कि गाँव में तीन पारीयो में अर्थात् सुबह से दोपहर ,दोपहर से शाम और रात में मेडिकल टीम मय चिकित्सक लगाई गई ताकि आपातकालीन स्तिथि में चिकित्सा सुविधा सुलभ हो सके।
उल्लेखनीय है मेडिकल इमरजेंसी पेट दर्द उल्टी दस्त के कारणो को मालूम करने के कल पानी का सैंपल और भर्ती मरीजो से वॉमिट्स और स्टूल के सैंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया है।
सर्वे की टीम द्वारा जल के अन्य स्रोत जैसे कुंए, ट्यूबवेल, पनघट का ब्लीचिंग के द्वारा शुद्धीकरण किया गया! जल मुख्य स्रोत जहां से पानी पीने के कारण लोग बीमार हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
आज की सर्वे में 5 मेडिकल टीमों द्वारा गाँव के कुल 225 घरों का विज़िट कर मौक पर ओआरएस ,जिंक की गोली एवं अन्य दवाईया दी गई और सर्वे के दौरान क़रीब 1575 लोगो की जाँच की गई जिसमें कुल 32 लोग बीमार मिले जिसमें से 17 लोग जो थोड़ा गंभीर थे रेफेर किए और 15 लोग सामान्य रोगी मिले जिन्हें सबसेंटर पर मेडिकल कैम्प में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया !
पोपल्टी गांव में स्थिति पर हमारी पूरी निगरानी है। दो दिन में कुल 28 मरीज़ जिसमें 13 बच्चे और 15 व्यस्क मरीजतों को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करा रखा है। पूरी स्थिति से जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को रिपोर्ट दी है।
डा. शंकर बामनिया, सीएमएचओ उदयपुर