उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा मंगलवार को धानमंडी क्षेत्र में 8 लाल मिर्ची बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ नोटिस देकर कार्रवाई की गई।
नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष शहर कोट अंदर वेणीराम सालवी ने बताया कि कई समय से शहरवासियों द्वारा मंडी क्षेत्र में आवागमन के दौरान आंखो में मिर्ची लगने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जांच में सड़क पर सुखी लाल मिर्ची व्यापारियों द्वारा मिर्च दिखाने के दौरान मिर्ची उड़ने की जानकारी प्राप्त हुई। इसके बाद उन्हें मौखिक चेतावनी दी गई, चेतावनी के बावजूद उनके द्वारा लगातार सड़क पर मिर्ची रख व्यापार किया जा रहा था। जिस पर मंगलवार को स्वास्थ्य स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली के नेतृत्व में धानमंडी में मिर्ची व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की गई। सड़क पर मिर्ची बेचने वाले 8 व्यापारियों को नोटिस देकर उन्हें पाबंद किया गया है कि भविष्य में यह व्यापार सड़क पर मिर्ची की बोरिया लगा कर नहीं करेंगे।
खांसी से परेशान हो जाते हैं आसपास के लोग।
लगेगा 500 रुपए जुर्माना।
मंडी में मिर्ची व्यापारियों के आसपास आने जाने वाले लोग मिर्ची उड़ने से खांसी कर परेशान हो जाते हैं। शिकायत मिलने पर कई बार उन्हें समझाया भी गया, फिर भी किसी भी प्रकार से कोई सावधानी नहीं बरती गई। इस पर नगर निगम द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नोटिस दिए गए हैं। यदि अब भी व्यापारियों द्वारा लापरवाही करते हुए नोटिस के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो निगम द्वारा प्रतिदिन ₹500 की राशि जुर्माने के रूप में वसूली जाएगी।