जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश मेें आमजन को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अहम निर्णय ले रही है। इसी क्रम में, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले प्रदेश के परिवारों को अतिरिक्त दिवस का रोजगार मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ 675 करोड़ रुपए का भी बजट प्रावधान किया है।
महात्मा गांधी नरेगा योजना में 100 दिवस पूर्ण करने के बाद परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत स्थायी रूप से अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार मिलेगा। साथ ही, कथौड़ी एवं सहरिया समुदाय तथा विशेष योग्यजनों को भी 100 दिवस के स्थान पर 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध होगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई है। इस निर्णय से श्रमिक परिवारों को आर्थिक संबल मिलेगा।