उदयपुर। विश्व के सबसे बड़े सेवाभावी संगठन लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष ब्राजील के फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा व उनकी पत्नी एमरीलैस ऑलीवीरा दो दिवसीय यात्रा पर 11 दिसम्बर को उदयपुर पंहुचेंगे। लायन्स क्लब द्वारा संचालित किया जाने वाला यह राज्य का पहला डायलिसिस सेन्टर है।
लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक लायन डॉ वी.के.लाडिया ने बताया कि जहंा वे लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय फाउण्डेशन , पेसिफिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल एवं शहर के करीब 25 दानदाताओं के सहयोग से हिरणमगरी से. 4 स्थित लायन्स भवन में स्थापित 80 लाख की लागत से निर्मित डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन करंेगे। इस सेन्टर में 6 मोर्डर्न डायलिसिस मशीनें लगायी गई है। इस सेन्टर में असहाय,निर्धन एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर बीपीएल किडनी रोगियों का निःशुल्क डायलिसिस किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि शहर का यह पहला इतना बड़ा प्रोजेक्ट है जो किसी भी स्वयं सेवी संस्था द्वारा अपने भवन में स्थापित किया गया है और इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिये शहर मे ंपहली बार लायन्स क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे है। इस सेन्टर का प्रबन्धन भीलों का बेदला स्थित पेसिफक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल द्वारा किया जोयगा। यहंा पर पीएमसीएच के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष सोनी व उनकी टीम द्वारा किडनी रोगियों का डायलिसिस किया जायेगा। उद््घाटन समारोह के विशिष्ठ अतिथि पीएमसीएच के संस्थापक एवं चेयरमैन राहुल अग्रवाल होंगे।
लायन्स क्लब के मल्टीपल कोन्सिल के पूर्व चेयरमैन लायन अरविन्द शर्मा ने बताया कि लायन्स क्लब विश्व का सबसे बड़ा सेवा भावी संगठन है जो 209 देशों में करीब 14 लाख सदस्यों व 49 हजार क्लबों के माध्यम से जमीनी स्तर पर पंहुच कर जरूरतमंदो की सेवा कर रहा है। शहर में लायन्स क्लब द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय सहित शहर के अनेक स्थानों पर स्थायी सेवा कार्य संचालित किये जा रहे है जिससे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे है।
लायन्स क्लब के हरीश आचार्य के बताया कि 11 दिसम्बर को शाम को होटल रमाडा एनकोर मे लायन्स क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा व उनकी पत्नी एमरीलैस ऑलीवीरा के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें दान देने वाले मुख्य लोगों एवं लायन्स क्लब के चुनिन्दा सदस्यों को मेडल एंव सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जायेगा।
लायन्स क्लब उदयपुर के जी.के.सोमानी ने बताया कि 12 दिसम्बर को लायन्स क्लब अन्तर्राष्ट्रीय के अध्यक्ष फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा लायन्स प्रान्त 3233ई-2 के प्रान्तपालों व पूर्व प्रान्तपालों की बैठक लेकर भावी सेवा कार्याे पर चर्चा करेंगे। लायन्स क्लब के रिज़न चेयरमैन लायन के.वी.रमेश ने बताया कि 12 को ही सिटी पैलेस में अध्यक्ष फ्रेब्रिशियो ऑलीवीरा की लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ के साथ मुलाकात होगी। शाम को वे उदयपुर के भ्रमण करंेंगे और 13 को बेंगलुरू के लिये प्रस्थान करेंगे।