उदयपुर। जिले में लंपी रोग से गायों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में प्रशासन सचेत होकर पूर्ण मुस्तैदी से जुटा हुआ है। कलेक्टर मीणा नियमित रुप से लम्पी से राहत कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे है। कलक्टर बुधवार अलसुबह बलीचा कृषि मंडी समीप बनाए गए आइसोलेशन सेंटर पहुंचे, जहां लंपी पीडि़त गायों को रखा गया है। कलक्टर ने इन पीडि़त गायों को अपने हाथों से आयुर्वेदिक लड्डू खिलाया और इन पीडि़त गायों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली। इस अवसर पर रिटायर्ड उपनिदेशक डॉ. ललित जोशी व जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, राजस्थान गौ सेवा समिति के जिलाध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित, आहुति संस्थान के अध्यक्ष विक्रम मेनारिया, चन्द्र प्रकाश जैन भी मौजूद रहे।
पीडि़त गायों का हो रहा आयुर्वेदिक उपचार:
जिला प्रशासन के प्रयासों से राजस्थान गौ सेवा समिति और आहुति योग सेवा संस्थान के तत्वावधान व जन सहयोग से जिले में विभिन्न स्थानों पर लम्पी पीडित गायों के साथ स्वस्थ्य गोवंश को भी यह आयुर्वेदिक लड्डू सुबह-शाम दिया जाएगा। राजस्थान गौ सेवा समिति के जिलाध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित ने बताया कि गौवंश के स्वास्थ्य के लिए हितकारक यह आयुर्वेदिक लड्डू सरसों का तेल, गुड़, हल्दी पाउडर, चारोली, बाजरे का आटा कालीमिर्च पाउडर, तुलसी अर्क, सौठ, सेंधा नमक आदि आयुवेर्दिक जडीबूटियों से निर्मित किया जा रहा है। यह औषधीय लड्डू वैद्याचार्य शोभालाल औदीच्य के मार्गदर्शन में स्वागत वाटिका सेक्टर 4 मे तैयार हो रहे है। राजपुरोहित ने बताया कि गुरुवार की सुबह बड़गांव पशु चिकित्सालय के पास स्थित अस्थाई आईसोलेशन वार्ड में यह आयुर्वेदिक लड्डू गौवंश को दिया जाएगा।