जयपुर। उदयपुर के पूर्व सांसद व कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने राजस्थान सरकार की केम्पा कमेटी की बैठक में वर्चुअल माध्यम में शामिल हुए । बैठक राजस्थान सरकार की मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें वन विभाग के प्रमुख सचिव सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
रघुवीर मीणा ने कमेटी का ध्यान जयसमंद वन्यजीव अभ्यारण की ओर दिलाते हुए कहा की जयसमंद अभ्यारण में ग्रासलेण्ड विकसित किया जाए, ऊंची बाउन्ड्री वाल का निर्माण किया जाए, वन पथ का निर्माण किया जाए, बंबुल झड़ियो को हटाया जाए एवं अभ्यारण में हिरण चीतल आदि जीवों को छोड़ा जाए । साथ ही मीणा ने पूर्व में वन व पर्यावरण विभाग को लिखे पत्र के बारे में बताया जिसमें रूठी रानी महल व हवा महल जीर्णोद्धार कार्य, पेंथर कंजरवेशन कार्य, वन विश्राम गृह से रूठी रानी महल तक ट्रेक संधारण कार्य आदि कार्य करवाए जाए, उक्त सभी मांगों को मुख्य सचिव उषा शर्मा ने स्वीकार करते हुए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने की बात कही