जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से राज्य भर में आयोजित किए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान में सुचारू व्यवस्था के मद्देनजर चार कार्यव्यवस्थार्थ तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों का पदस्थापन किया गया है।
राजस्व मंडल निबंधक श्री महावीर प्रसाद के अनुसार महेश चंद्र शर्मा को भरतपुर, गिरधारी सिंह को बज्जू- बीकानेर, रतन लाल को भणियाणा-जैसलमेर व मनोज कुमार को दीगोद- कोटा में कार्य व्यवस्था के तहत तहसीलदार लगाया गया है। इसी प्रकार राकेश कुमार को अजमेर के टॉडगढ़, दिनेश कुमार यादव को अलवर के बहरोड़, धनराज गोचर को बारां, माधव सिंह को जैसलमेर के रामगढ़, हरिचरण शर्मा को जोधपुर के शेखला, हंसराज को जोधपुर के शेरगढ़, विनोद कुमार शर्मा को सवाई माधोपुर के खंडार तथा नारायण लाल डामोर को बांसवाड़ा के गांगड़तलाई में नायब तहसीलदार के बतौर लगाया गया है। उपनिबंधक श्रीमती ओम प्रभा ने बताया कि तहसीलदार बीकानेर श्रीमती राजकुमारी को प्रशासनिक कारणों से एपीओ किया जा कर उनका मुख्यालय राजस्व मंडल अजमेर किया गया है यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी हो गए हैं।