उदयपुर। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट के बाहर रोड पर राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाये।
भाजपा प्रदेश प्रभारी की कार को रोक कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके काले झंडे दिखाये। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और कार पर स्याही फेंक दी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया की जब तक प्रदेश प्रभारी माफी नहीं मांगेंगे तब तक प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट को लेकर की टिप्पणी से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गुस्साएं है।
प्रदेश प्रभारी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश छा गया। इसलिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा एयरपोर्ट के बाहर प्रदेश प्रभारी को काले झंडे दिखा करके प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ टिप्पणी करने पर युवा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वही भाजपा प्रभारी की कार को रोक कर काले झंडे दिखाए गए। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को हटाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन आक्रोशित युवाओं द्वारा प्रदेश प्रभारी की कर को रोक कर काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया।