उदयपुर। जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर के निर्देशन एवं एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी के सान्निध्य में कलक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई। इसमें एडीएम द्विवेदी ने विभिन्न रजिस्ट्रार के अधीन जिले में संचालित आधार नामांकन केन्द्र के कार्य, जिले में आधार नामांकन/अद्यतन की प्रगति के संबंध में समीक्षा की तथा आमजन को आधार से संबंधित हो रही असुविधाओं तथा उनके निस्तारण के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में एडीएम द्विवेदी ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं में आधार की उपयोगिता होने से समस्त आधार रजिस्ट्रार आमजन को आधार नामांकन एवं आधार अद्यतन हेतु प्रेरित करे। जिले के विभिन्न आधार रजिस्ट्रार की बंद पड़ी मशीनों को शीघ्र शुरू करावे ताकि आमजन को आधार से संबंधित समस्याओं में ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सके इसके अलावा जिले में संचालित सभी आधार सेवा केंद्रों पर यूआईडीएआई से निर्धारित सेवा सूची एवं रेट लिस्ट आवश्यक रूप से प्रदर्शित हो। निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने वाले केंद्रों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित हो। साथ ही संबंधित अधिकारी आधार केंद्रों का औचक निरीक्षण भी करते रहें। इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉकवार आवश्यकतानुसार नए आधार सेवा केंद्रो की स्थापना की भी चर्चा की तथा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में इंडियन पोस्ट पेमेंट, डाक विभाग, जिला अग्रणी बैंक, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, यूआईडीएआई नई दिल्ली द्वारा नामित प्रतिनिधि, पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग, कॉमन सर्विस सेन्टर सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
10 वर्ष पूर्व बने आधारकार्ड का अपडेशन अनिवार्य
बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल ने बताया कि आधार प्राधिकरण के नियमानुसार सभी नागरिक जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बने हुए हैं तथा आधार बनने के बाद आदिनांक तक आधार में अद्यतन नहीं करवाया गया है, उनको अपने आधार कार्ड में पते एवं पहचान का प्रमाण अद्यतन करवाना आवश्यक है। इस हेतु नजदीक के आधार नामांकन केन्द्र अथवा माय आधार डॉट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाकर अपडेट किया जा सकता है। साथ ही बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी को पांच वर्ष की आयु और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेशन करने की आवश्यकता है। इस संबंध में समस्त आधार रजिस्ट्रार को निर्देशित किया गया कि आमजन को आधार कार्ड में आवश्यक अद्यतन करवाने हेतु प्रेरित किया जाये। इसके साथ ही आमजन को आधार संबंधित समस्या होने पर आधार सेवाओं हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन नम्बर 1947 एवं पोर्टल से भी अवगत करवाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शीघ्र इन हाउस मॉडल आधार सेवा केंद्रो की शुरुआत की जाएगी जिसके तहत प्रत्येक जिला एवं उपखंड मुख्यालय पर एक-एक विभागीय आधार सेवा केंद्र संचालित होगा।
जन्माष्टमी पर पालड़ी महादेव मंदिर पर लगा मेला
उदयपुर। जन्माष्टमी पर सोमवार को बड़गांव क्षेत्र में स्थित वामेश्वर महादेव मंदिर (पालड़ी महादेव) पर पारंपरिक मेला लगा। मेले में बड़गांव की गवरी खास आकर्षण का केंद्र रही। अरावली की…