उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में हरियाली अमावस्या मेले को लेकर 4 और 5 अगस्त को उदयपुर की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात का पूरा चार्ट बनाया है। यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न पॉइन्ट्स पर डिवाईडर एवं जाप्ता तैनात किया जाकर मैले के दौरान यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था की जावेगी। यातायात पुलिस उप अधीक्षक नेत्रपाल सिंह ने पूरा चार्ट जारी किया है।
दोनों दिन इन जगह पर वाहनो का आवागमन निषेध
- पहाडी बस स्टेण्ड़ से सहेलियों की बाड़ी।
- फतहपूरा चौकी से सहेलियों की बाड़ी।
- अरावली वाटीका, काला किवाड से फतहसागर, झरना से यू.आई.टी।
- देवाली तिराहा से फतहसागर झरना, नीलकण्ठ हो यू.आई.टी।
- आयुर्वेदिक चौराहा से काला किवाड़ हो अरावली वाटीका।
- शिक्षा भवन से रेल्वे कॉलोनी हो यू.आई.टी चौराहा।
- रोड़वेज बसों, सिटी बसों एवं भारी वाहनों का आवागमन झाड़ोल की तरफ से महाकालेश्वर
तक एवं बड़ी की तरफ से आनेवाले वाहनों का आवागमन रानी रोड़ ज्. पोईन्ट तक। - रानी रोड़ वाया देवाली हो फतहपुरा तक एवं महाकालेश्वर से आयुवेर्दिक चौराया, अम्बावगढ़ तक बसांे का आवागमन पूर्णतया निषेध रहेगा।
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था यहां रहेगी
- फतहपुरा चौराहें की तरफ से आनें वालें, वाहनों की पार्किंग पोलो ग्राउण्ड मे पार्किंग होगी।
- लव-कुश स्टेडियम के पास व आकाशवाणी की गली।
- स्वरूप सागर की पाल, होमगार्ड ऑफिस के पास।
- पंचवटी चौराहा।
- विधाभवन के पास, बड़ी की तरफ जानें वालें मार्ग पर।
आवागमन व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगीः-
- झाडोल-मल्लातलाई मार्ग की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन, आयुर्वेदिक चौराहा से स्वरूप सागर की ओर जाने वाले मार्ग से अरावली वाटिका शिक्षा भवन चौराया से झरिया मार्ग होते हुए हाथीपोल से गुजरेगा।
- बड़ी की तरफ से आने वालें व जाने वालें वाहनों का मार्ग शिल्पग्राम रोड़ व महाकालेश्वर रहेेगा।
03 यू.आई.टी. कार्यालय के पिछे से होते हुए निलकण्ठ महादेव होकर फतहसागर पाल पर केवल पैदल चलने वालें हीआ-जा सकेगें। सभी तरह के वाहनों का उक्त मार्ग पर प्रवेश निषेध रहेगा। - नाथद्वारा की तरफ से आने व जाने वाले सभी प्रकार के वाहन आर.के. चौराहे से सौभागपुरा चौराहा हो शहर में आ जा सकेंगे, व मेलार्थीयों को लाने वाले और चार पहिया, तिपहिया वाहन आर.के.चौराहे पर उतार कर सेलिब्रेशन मॉल के पास लिंक रोड व सौ फिट रोड के किनारे पार्क करेंगे व दुपहिया वाहनआर.के. हाउस के पास खाली स्थान पर पार्क किये जा सकेंगे। एंव यातायात पुलिस के द्वारा दिये गये डायवर्जन निर्देशो की पालना करे।
- झाडोल की तरफ से आने वाली रोडवेज बसों का रूट नया खेडा से काया हाईवे पारस होते हुए आना जाना रहेगा ।
आमजन से विनम्र अपील है कि मेले के दौरान यातायात पुलिस को पुर्ण सहयोग देवें। - एम्बुलेंस, फायरब्रिगेड व अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए उपरोक्त व्यवस्था लागु नहीं है।
- आमजन से अनुरोध है कि मुख्य सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन पार्क नहीं करें एंव यातायात पुलिस को पुर्ण सहयोग करें।