उदयपुर। शहर के रानीरोड स्थित चित्रकूट धाम में श्री दक्षिणमुखी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के महोत्सव की तैयारी के लिए रामभक्त उपासक मंडल की बैठक हुई। मंडल के प्रवीण शर्मा ने बताया कि 22 मार्च से ही अखंड रामचरितमानस पाठ अनुष्ठान चल रहा है जो कि रामनवमी तक निरंतर चलेगा। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को रामनवमी के दिन राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा और रामनवमी से निरंतर अखंड हनुमान चालीसा का परायण प्रारम्भ किया कर जाएगा।
4 अप्रेल 2023 से रामचरितमानस का हवनात्मक पाठ प्रारम्भ होगा तथा प्रत्येक चौपाई पर आहुति दी जाएगी। तत्पश्चात अवधेशानंद जी महाराज, सूरजकुंड के सानिध्य में 4 अरब राम नाम परिक्रमा शुरू की जाएगी। संत महंत प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। पांच अप्रेल को 5.4.2023को राजकीय प्रज्ञा चक्षु विद्यालय के अंध एवं मूक बधिर बच्चो को भोजन मंदिर परिसर में करवाया जाएगा। 5 अप्रेल से 1008 हनुमान चालीसा का हवनात्मक पाठ होगा जिसका समापन 6 अप्रेल को होगा।
बैठक में बंशीलाल जी, राजीव बेलानी, तक्षशिला दीदी, डॉ देवेन्द्र श्रीमाली, रोमित, ओम प्रकाश बारबर, जय सरदार एवं अन्य मंडल सदस्य उपस्थित थे।
हनुमान जन्मोत्सव के दिन सुबह हनुमानजी का दुग्धाभिषेक एवं तेलाभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात आशा धाम आश्रम में भोजन वितरित किया जाएगा। हनुमान जन्मोत्सव की संध्या पर छप्पन भोग और भक्तों द्वारा 1008 दीपको से हनुमानजी की आरती होगी एवं विख्यात कथावाचक कमलेश भाई शास्त्री खड़गदा के श्रीमुख से कीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान करीब 5000 श्रद्धालुओं एवं भक्तो को प्रसादी ग्रहण करवाई जाएगी।