उदयपुर। भाजयुमो उदयपुर देहात का दो 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 व 16 को फतहनगर में होगा। भाजयुमो उदयपुर देहात के जिलाध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन फतहनगर में 15 व 16 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर संयोजक अनिल जारोली ने बताया कि भाजयुमो राजस्थान के द्वारा भरतपुर में आयोजित प्रदेश प्रशिक्षण शिविर के बाद भाजयुमो उदयपुर देहात के द्वारा 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे शिविर के प्रथम सत्र का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष विधानसभा गुलाब चंद कटारिया के करेंगे। भाजयुमो उदयपुर देहात जिला महामंत्री यशवंत पुरोहित व जितेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में निम्न सत्रों भाजपा वैचारिक नींव,भाजपा का इतिहास व संगठन संरचना,विचार परिवार,कार्यपद्धति , मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व उपलब्धि,मीडिया व सोशल मीडिया का उपयोग ,मिशन 2023 में युवा मोर्चा की भूमिका , भाजयुमो कार्यकर्ता की भूमिका व जिम्मेदारी ,जिला पदाधिकारियो, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी की भूमिका ,युवा उद्यमिता एवम मोदी सरकार की युवा प्रकल्प में भूमिका ,स्वाधीनता का अमृतकाल भारत- 2047 विषयों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा , शिविर में भाजयुमो उदयपुर देहात जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री भाग लेंगे !