उदयपुर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश संगठन की बूथ निर्माण अभियान को लेकर हाल ही में संपन्न कार्यशाला में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया प्रदेश बूथ निर्माण प्रभारी मुकेश दाधीच ने प्रदेशभर से आए भाजपा के अपेक्षित कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन द्वारा अपने अपने जिले में मंडल स्तर तक फोटोयुक्त बूथ समितियां पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श कर प्रत्येक जिले का व्रत प्रतिवेदन लिया।

भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविद्र श्रीमाली ने बताया कि उक्त कार्यसमिति में उदयपुर शहर जिला से जिला बूथ निर्माण अभियान प्रभारी डॉ किरण जैन एवं सह प्रभारी शहर जिला महामंत्री मनोज मेघवाल ने जिले की 608 बूथ समितियों की फोटो युक्त कार्यकारिणी की सूची प्रदेश पथ निर्माण प्रभारी मुकेश दाधीच को सौंपी।प्रदेश संगठन में उदयपुर शहर जिला के इस कार्य को लेकर सराहना करते हुए संगठन की दृष्टि से श्रेष्ठ जिला बताया।