उदयपुर। भारतीय जैन संघटना की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जैन पावर कार्ड महोत्सव का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में रविवार 2 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। शनिवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।
भारतीय जैन संघटना उदयपुर के अध्यक्ष दिनेश कोठारी एवं महामंत्री रेन प्रकाश जैन ने बताया कि शिविर उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में सकल जैन समाज के लोगों का एक दिन व एक समय एक साथ जैन पावर कार्ड बनाया जाएगा। शिविर महावीर साधना एवं स्वाध्याय समिति अंबामाता, महावीर भवन सेक्टर नंबर 3, जैन स्थानक अहिंसापुरी ज्योति स्कूल के पास फतेहपुरा, अमर जैन साहित्य संस्थान जवाहर जैन स्कूल के पास सेक्टर 11, थोब की बाड़ी देहलीगेट, आकार कंपलेक्स यूनिवर्सिटी रोड एवं दिगंबर जैन मंदिर सर्व ऋतु विलास पर एक साथ सुबह 10 से 12 बजे तक बनाए जाएंगे।
संयोजक हेमंत ओस्तवाल ने बताया कि शिविर में बी जे एस के अभिषेक संचेती, चंद्रप्रकाश चोरडिय़ा, दीपक सिंधवी, विजय कोठारी, राजेश भादविया, विमल जैन, दीपक चित्तौड़ा, राजेश भाणावत, नितिन सेठ, यशवंत कोठारी, हेमेंद्र मेहता, हेमंत सियाल, शरद कारवां, सुनील सुराणा, मनोज कोठारी, अमित दोषी, पंकज हड़पावत, भूपेंद्र गजावत, विजयलक्ष्मी गलूडिया, नैना नवलखा, रोनक मारवाड़ी, मनोज जैन, मुकेश बोहरा, सिद्धार्थ लोढ़ा, पवित्र चौधरी, दीपक बोलिया, चेतन जैन, हिम्मत सुराना, वैभव भंडारी, अनिल हाथी, पवन कोठारी, राकेश सिंधवी, ऋषभ जैन, राजकुमार परमार, विनोद जैन आदि सक्रिय सदस्य अपनी अपनी सेवाएं देंगे।
रोटरी क्लब उदयपुर के चार्टर डे पर पूर्वाध्यक्षों एवं पूर्व सचिवों का सम्मान किया
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर का 67 वंा चार्टर दिवस आज रोटरी बजाज भवन मंे आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब के सभी पूर्वाध्यक्षों एवं पूर्व सचिवों को सम्मानित किया…