उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के एमबी चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड के एक्स-रे रूम में विस्फोटक से भरा बैग मिलने पर खलबली मच गई। बैग में पांच डेटोनेटर गुल्ले और छड़ियां थी, अगर विस्फोट हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। विस्फोटक से भरे इस बैग की अस्पताल के अंदर तक पहुंचने में यहां सुरक्षा व जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए। इधर, जांच पता चला कि यह बैग दुर्घटना में घायल भर्ती एक मरीज का है, पूछताछ में मरीज ने बताया कि दुर्घटना में उसके एक साथी की मौत हो गई, यह बैग उसका था, घायलावस्था में यहां भर्ती करवाने के दौरान बैग यहां आ गया। उदयपुर की हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
राजस्थान बिजली निगम में 487 पदों प सीधी भर्ती, ऐसे करें एप्लाई
जयपुर। राजस्थान के पांच विद्युत निगमों में विभिन्न संवर्ग के कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों यथा कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पदों,…