उदयपुर। उदयपुर—चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे पर अडिंदा पाश्र्वनाथ जाने वाले रास्ते पर भंवरासिया घाटी पर एक विशेष समुदाय के ड्राइवर की ओर से बुधवार रात को दो जनों से मारपीट के बाद आज माहौल गर्मा गया। घटना के विरोध में पीड़ित पक्ष के साथ ग्रामीणों ने आज बाजार बंद करा दिए और मारपीट करने वाले के खिलाफ कानूनी कारवाई कर सबके सामने माफी मंगवाने की बात पर अड़ गए।
मामले की जानकारी पर डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस सहित निजी वाहनों पर पथराव किया। इससे एक बारगी तनाव का माहौल हो गया। इसके बाद घासा, मावली और वल्लभनगर थाना पुलिस का जाब्ता बुलाया गया। मामला बाठेड़ा की सराय गांव का है।
गुस्साए ग्रामीणों ने डबोक थाना पुलिस के वाहन सहितकुछ निजी वाहनों पर पथराव किया। उन्होंने गांव में खड़े वाहनों के कांच तोड़ दिए।
गुस्साए ग्रामीणों ने डबोक थाना पुलिस के वाहन सहित करीब 6 से 7 निजी वाहनों पर पथराव किया। उन्होंने गांव में खड़े वाहनों के कांच तोड़ दिए।