

राहुल
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी टीम अब चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में 27 फरवरी को बड़ा सम्मेलन करने जा रहे है। इसकी जिम्मेदारी भी पूर्व उप मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ रहे सचिन पायलट के तब खास माने जाने वाले सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को दी गई है। पायलट की इन दिनों चर्चा में रही रैलियों का गहलोत कैम्प मातृकुंडिया में जवाब देने की तैयारी में है। भले ही अधिकृत रूप से यह नहीं कहा जा रहा है कि यह कोई जवाब है, यह तो पार्टी का आयोजन है लेकिन अंदर ही अंदर बड़ी भीड़ जुटाने को लेकर टारगेट दिए जा रहे है।
मातृकुंडिया में 27 फरवरी को कांग्रेस के किसान सम्मेलन के जरिए गहलोत पायलट की चर्चा में आई महापंचायत को भी भूलाने की कोशिश करेंगे, साथ के साथ मेवाड़ की तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव और कृषि कानूनों को लेकर भी ताल ठोकेंगे।
किसान सम्मेलन को लेकर चित्तौड़गढ़ से मंत्री उदयलाल आंजना व पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, राजसमंद से देवकीनंदन गुर्जर आदि मातृकुंडिया पहुंचे और पूरा प्लान बना रहे है।