

उदयपुर । भाजपा के गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती के खिलाफ नीमच में रहने वाली महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है। उसने उदयपुर आईजी सत्यवीर सिंह को लिखित शिकायत दी थी। महिला ने आरोप लगाया कि विधायक प्रताप लाल ने उसे शादी का झांसा देकर 3 साल तक शोषण किया और अब शादी की बात की तो मुकर गए। उदयपुर आईजी ने मामले की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी है। महिला ने सुखेर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई।