प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर में प्रदेश को देंगे विशेष सौगातें, भजनलाल सरकार का एक साल

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर के सांगानेर स्थित दादिया ग्राम में 17 दिसंबर को राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुनिया के लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मानना है कि देश में चार ही जातियां हैं-युवा, किसान, महिला और मजदूर। देश का उत्थान इन चारों की उन्नति से ही संभव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्री मोदी की इसी सोच के अनुसार अपनी प्रथम वर्षगांठ पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर इन चारों वर्गों को ढेरों सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को युवाओं के लिए, 13 दिसंबर को किसानों के लिए, 14 दिसंबर को महिलाओं के लिए और 15 दिसंबर को मजदूर और वंचित वर्ग के लिए कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें कई नई योजनाओं की सौगात देकर लाभान्वित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी में दादिया में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर राजस्थान की जनता को अनेक सौगातें देंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही अपने संकल्प पत्र के लगभग 50 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं और हमारी डबल इंजन की सरकार संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

मुख्यमंत्री ने रविवार को आयोजन स्थल ग्राम दादिया पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल के पूरे परिसर का भ्रमण किया तथा तैयारियों का अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने वाले मंत्रीगण, विधायकों तथा आमजन सहित सभी आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, सौन्दर्यकरण, पेयजल सहित सभी विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर जगह-जगह रंगोली बनाने , होर्डिंग व बैनर लगाकर कार्यक्रम एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए जिससे आमजन को राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।

इस दौरान मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक श्री यू.आर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन श्री अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह श्री आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण श्री प्रवीण गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी श्री भास्कर ए. सावंत एवं प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय श्री आलोक गुप्ता सहित अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे।

  • Related Posts

    श्री सम्मेद शिखर जी में निकली भव्य शोभायात्रा में उमड़ी जनमेदिनी

    उदयपुर। जेएसजीआईएफ मेवाड रिजन के तत्वावधान में आयोजित सकल जैन समाज की 12 दिवसीय श्री सम्मेद शिखर जी की धार्मिक तीर्थ यात्रा आज दसवें दिन आनन्ददायक यात्रा सम्पन्न होने की…

    ‘चलो कुछ ऐसा किया जाए, मरने के बाद भी जीया जाए…’

    उदयपुर। राष्ट्रीय अंगदान दिवस के उपलक्ष्य में रविन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के तत्वावधान में सवाल आपके जवाब हमारे जन जागरूकता कार्यक्रम शनिवार को आरएनटी परिसर स्थित न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    डा. चिरायु पामेचा ने की रीढ़ की हड्डी की 3डी इमेजिंग और नेविगेशन की शुरुआत

    • December 18, 2024
    • 3 views
    डा. चिरायु पामेचा ने की रीढ़ की हड्डी की 3डी इमेजिंग और नेविगेशन की शुरुआत

    जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया बोले लेविटास अल्ट्रा हाई-परफॉर्मेंस टायर लॉन्च किए

    • December 18, 2024
    • 3 views
    जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट अनुज कथूरिया बोले लेविटास अल्ट्रा हाई-परफॉर्मेंस टायर लॉन्च किए

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर में प्रदेश को देंगे विशेष सौगातें, भजनलाल सरकार का एक साल

    • December 16, 2024
    • 5 views
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर में प्रदेश को देंगे विशेष सौगातें, भजनलाल सरकार का एक साल

    आरएएस प्री परीक्षा में जनजाति अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ

    • December 16, 2024
    • 5 views
    आरएएस प्री परीक्षा में जनजाति अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग का शुभारम्भ

    एक देश-एक चुनाव बिल, पेट्रोल-पंप में आग लगाई, सरकारी नौ​करियों के लिए वैकेंसी, टैक्सी ड्राइवर की मौत

    • December 12, 2024
    • 15 views
    एक देश-एक चुनाव बिल, पेट्रोल-पंप में आग लगाई, सरकारी नौ​करियों के लिए वैकेंसी, टैक्सी ड्राइवर की मौत

    उदयपुर में 80 लाख की लागत से बना नया डायलिसिस सेन्टर शुरू

    • December 12, 2024
    • 9 views
    उदयपुर में 80 लाख की लागत से बना नया डायलिसिस सेन्टर शुरू