जयपुर। आज देश भर और राजस्थान में क्या हुआ इसको लेकर अब तक की बड़ी खबरें आप इसमें पढ़े। एक मिनट में आप सब खबरों के बारे में जान सकते है।
बस की टक्कर से 2 भाइयों समेत 3 की मौत
बांसवाड़ा जिले के खमेरा थाना इलाके में बुधवार देर रात सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। जिनमें 2 सगे भाई थे। तीसरा युवक इनका दोस्त था। इनमें छोटा भाई अपने बड़े भाई और दोस्त को बाइक पर छोड़ने के लिए जा रहा था। खमेरा थाना इलाके के सुवाला नरू गांव निवासी 3 युवक कन्हैयालाल (23) पुत्र केसरिया, उसका छोटा भाई भैरूलाल (21) और इनका दोस्त सेनिया (31) पुत्र शंभू तीनों बाइक पर जा रहे थे। गांव से 10 किमी दूर नरवाली मोड़ पर इनकी बाइक को निजी ट्रैवल्स की बस ने टक्कर मार दी।
500 रुपए के लिए पेट्रोल-पंप में आग लगाई
अजमेर में 500 रुपए के विवाद में बदमाशों ने पेट्रोल पंप को आग लगा दी। आग लगाने से पहले बदमाशों ने सेल्समैन से मारपीट की और कैश-ज्वेलरी लूट ली। इसका एक CCTV भी सामने आया है। मामला क्रिश्चियनगंज थाना इलाके के लोहागल का बुधवार देर रात 10 बजे का है। पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ लिया।
राजस्थान में 64,665 पदों पर जॉब के लिए निकली वैकेंसी
राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 11 अलग-अलग विभागों में बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इसके तहत अब अलग-अलग विभागों में कुल 64 हजार 665 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें सबसे ज्यादा 52 हजार 453 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 2 हजार 756 पदों पर ड्राइवर, 2 हजार 41 पदों पर पशुधन सहायक, 803 पदों पर जेल प्रहरी, लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के 548 पदों, कनिष्ठ तकनीकी सहायक और लेखा सहायक के 2600, कनिष्ठ अभियंता के 487 और सेकेंड ग्रेड टीचर के 2129 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
सीएम के काफिले में टैक्सी घुसाने वाले ड्राइवर की मौत
जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में टैक्सी घुसाने वाले ड्राइवर पवन की मौत हो गई। पवन 20 दिन पहले ही दूसरी बार पिता बना था। 11 दिसंबर को हुए एक्सीडेंट में एएसआई सुरेंद्र सिंह की पहले ही जान चली गई थी। हादसे में घायल 4 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। हादसा बुधवार दोपहर तीन बजे अक्षयपात्र सर्किल पर हुआ था। घायल टैक्सी ड्राइवर को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान ड्राइवर ने दम तोड़ दिया।
सुप्रीम कोर्ट बोला- मंदिर-मस्जिद विवादों पर आदेश न सुनाएं अदालतें
देश में मंदिर-मस्जिद विवादों पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि अदालतें ऐसे मामलों में कोई ऑर्डर ना दें और न ही सर्वे के आदेश जारी करें। सुप्रीम कोर्ट की 3 मेंबर वाली बेंच प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट (विशेष प्रावधानों) 1991 की कुछ धाराओं की वैधता पर दाखिल याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी। एक्ट के खिलाफ CPI-M, इंडियन मुस्लिम लीग, NCP शरद पवार, राजद एमपी मनोज कुमार झा समेत 6 पार्टियों ने याचिका लगाई है। बेंच ने कहा, “हम इस कानून के दायरे, उसकी शक्तियों और ढांचे को जांच रहे हैं। ऐसे में यही उचित होगा कि बाकी सभी अदालतें अपने हाथ रोक लें।”
एक देश-एक चुनाव बिल कैबिनेट से मंजूर !
केंद्रीय कैबिनेट से एक देश-एक चुनाव लागू करने के विधेयक को मंजूरी मिल गई है। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इसमें कहा गया है कि अगले हफ्ते बिल को संसद में पेश किया जा सकता है। सरकार इस बिल पर आम सहमति बनाना चाहती है, लिहाजा संसद से बिल को चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) के पास भेजा जाएगा। JPC इस बिल पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी।
- ये खबरें भी पढ़े ….
- उदयपुर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 7 शातिर बदमाश गिरफ्तार https://www.amolaknews.com/online-betting-gang-busted-in-udaipur-police-arrested-7-vicious-criminals/
- उदयपुर में 80 लाख की लागत से बना नया डायलिसिस सेन्टर शुरू https://www.amolaknews.com/new-dialysis-center-built-at-a-cost-of-rs-80-lakh-started-in-udaipur-lions-club-international-president-fabricio-oliveira-came/
- फतहसागर की पाल पर दौड़ा उदयपुर https://www.amolaknews.com/one-year-of-bhajanlal-government-in-rajasthan-udaipur-runs-on-the-sails-of-fatehsagar/