चित्तौड़गढ़। जिले में बेगूं डिप्टी के गनमैन कांस्टेबल ने बेगूं थाने की महिला कांस्टेबल के सीने में गोली मार दी। कांस्टेबल ने खुद को भी गले में गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रेफर किया गया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि महिला कांस्टेबल पूनम सोमवार शाम करीब सात बजे थाने के सामने स्थित उसके किराए के कमरे पर पहुंची तो कांस्टेबल सियाराम वहां पहले से मौजूद था। उसने सर्विस पिस्टल से कांस्टेबल पूनम के सीने में गोली मार दी और खुद को भी गले में गोली मार ली। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
सोमवार शाम को ठुकराई पंचायत में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान जाप्ते में पूनम भी शामिल थी। दस्ते में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पूनम किसी भी प्रकार से परेशान नजर नहीं आ रही थी।
कमरे में दो गोली चलने की आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी। थाने से अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को बेगूं उप जिला चिकित्सालय पहुुचाया। जहां से उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया।
राजस्थान बिजली निगम में 487 पदों प सीधी भर्ती, ऐसे करें एप्लाई
जयपुर। राजस्थान के पांच विद्युत निगमों में विभिन्न संवर्ग के कुल 487 पदों पर सीधी भर्ती की जायेगी। बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों यथा कनिष्ठ अभियन्ता (इलेक्ट्रिकल) के 228 पदों,…