पाली, राजसमंद। पाली जिले के देसूरी की नाल में रविवार को स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई। बस में सवार बच्चे स्कूल की तरफ से पिकनिक जा रहे थे।
हादसा राजसमंद और पाली जिले की सीमा में चारभुजा के पास देसूरी नाल में हुआ। घायल बच्चों का राजसमंद जिले केआमेट और चारभुजा उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार केिया जा रहा है।
आमेट के राछेटी पंचायत के माणकदेह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी रविवार को सुबह बस के माध्यम से पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुए। रवानगी के एक घंटे के बाद ही बस चारभुजा स्थित देसूरी नाल पहुंची। वहां पर मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ये राजसमंद के आमेट से परशुराम महादेव दर्शन करने जा रहे थे।
सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बच्चों को आमेट और चारभुजा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। वहां पर घायलों का उपचार जारी है। सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे है। घायलों के अनुसार बस में 50 से अधिक बच्चे बताए जा रहे हैं। हादसे में 14 साल की ललिता, मानक देह और आरती की मौत हो गई।