उदयपुर। उदयपुर-असारवा (299 किमी) रूट पर रेलवे लाइन विद्युतीकरण का काम अंतिम चरण में है। उत्तर पश्चिम रेलवे के हिस्से के काम में उदयपुर से बिछीवाड़ा स्टेशन (138 किमी) तक का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।
अब इसके आगे बिछीवाड़ा से हिम्मतनगर के बीच भी करीब 90 फीसदी काम हो चुका है। यह 10 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद 19-20 दिसंबर को उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता मनीष कुमार गुप्ता इसका इंस्पेक्शन करने आएंगे। इसके आदेश शुक्रवार को जयपुर मुख्यालय से आदेश जारी हुए। इसके मुताबिक वे सुबह 10 बजे उदयपुर से रवाना होकर बिछीवाड़ा दोपहर 12.30 बजे पहुंच जाएंगे। यहां 20 मिनट इंस्पेक्शन करेंगे। इसके बाद वे वांटड़ा स्टेशन तक इंस्पेक्शन करते हुए जाएंगे। वहां से शाम 4.10 बजे वापस रवाना होकर शाम 7 बजे उदयपुर पहुंच जाएंगे।
अगले दिन 20 दिसंबर को सुबह फिर से उदयपुर से 9.30 बजे रवाना होकर सीधा वांटड़ा स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से आगे हिम्मतनगर तक का इंस्पेक्शन करेंगे। वहां से वापसी में हिम्मतनगर-उदयपुर सेक्शन के बीच स्पीड ट्रायल भी करेंगे। यह ट्रायल पूरा होते ही वे कुछ दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे। कमियां सुधारने के बाद यह रूट पूरी तरह इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की तैयार हो जाएगा।
बता दें, उदयपुर से बिछीवाड़ा तक का ट्रायल व इंस्पेक्शन 31 मार्च को ही पूरा हो गया है। उदयपुर से 210 किमी हिम्मतनगर तक उत्तर-पश्चिम रेलवे काम कर रही है जबकि हिम्मतनगर से आगे तक 89 किमी का काम पश्चिम रेलवे कर रहा है। पश्चिम रेलवे का काम भी पूरा हो चुका है।