उदयपुर। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को सूरजपोल स्थित कार्यालय में श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाना संगठन का मुख्य ध्येय है। तथा समाज में फैली कुरूतियों को समाप्त करना श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन का मुख्य कार्य है। बागड़ी ने बताया कि संगठन की ओर से समाज में कुरीतियों को खत्म करने के लिए कठोर पहल की जा रही है। हमने दहेज प्रथा खत्म करने और शादी में केवल पांच तोला सोना ही देने को लेकर निर्णय किए हैं जिसका सभी ने स्वागत किया है। संगठन की ओर से एक अच्छी मुहिम चल रही है जिसमें हम घर तोडने नहीं, घर जोडने का काम कर रहे हैं। जहां कहीं भी हमें परिवार में आपसी मनमुटाव का पता चलता हैं तो संगठन के पदाधिकारी वहां जाजम पर बैठकर आपस में सौहाद्र्रपूर्ण निपटारा करवा रहे हैं। अब तक ऐसे कई परिवारों और दंपती का संगठन के पदाधिकारियों ने घर जोडा है। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन का मुख्य लक्ष्य है कि समाज को शिक्षा में आगे बढ़ाना, समाज में युवाओं को रोजगार में मदद करना, सरकारी की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना, समाज में असहाय, गरीबों को आगे बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ कई प्रकार के सरकारी लाभ एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन दे रहे है। समाज में व्याप्त कुरीतियों के बारे में बताते हुए उन्हें बंद करने की अपील की। इस अवसर पर संस्थानप जय निमावत, राष्ट्रीय महासचिव पीसी चावल, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल खटीक, प्रभुलाल सामरिया व जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी आदि मौजूद।
राजस्थान में 8 अवैध लोडेड पिस्टल, 13 जिन्दा राउण्ड पकड़े, एमपी के दो तस्कर पकड़े
जयपुर/उदयपुर। राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश के दो अर्न्तराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 8 अवैध लोडेड पिस्टल, 13 जिन्दा राउण्ड एवं 8 खाली मैग्जीन का जखीरा…