उदयपुर। पेसिफिक दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा गुरूवार को मुख स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में देबारी, एवं आसपास के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए “मुख स्वच्छता” थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें 62 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। पायनियर पब्लिक स्कूल के अनाया साहू एवं रिद्वि आमेटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पायनियर एवं माउंट व्यू स्कूल के प्रतिभा कंवर एवं नलिनी सिंह रहे। तृतीय स्थान पर ज्ञान चेतना एवं विवेकानंद ग्लोरियस स्कूल के मधु गायरी एवं लीना कंवर रहे।
इसके अतिरिक्त डेन्टल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए ओरल हाइजीन स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें डेन्टल छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतिया दी। डेन्टल चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को मुख स्वच्छता की देखरेख के बारे में पेम्पलेट, विडियों से जागरूक किया एवं सही विधि से ब्रश करना सिखाया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. भगवानदास राय, डॉ. मोहितपाल सिंह, डॉ. कैलाश असावा, डॉ. मृदुला टॉक एवं अन्य दंत चिकित्सक सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।