उदयपुर। उदयपुर में शनिवार को RPSC मेन्स एग्जाम देने आई महिला के पास 4 महीने पुराने कंप्यूटर भर्ती एग्जाम का एडमिट मिला। पूरे मामले को लेकर सामने आया कि उसको प्रवेश पत्र गंगानगर के एक ई मित्र से निकाल कर दिया।
इस मामले में उदयपुर के परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी ने भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज कराया।
उदयपुर के भूपालपुरा थाना प्रभारी मुकेश सोनी ने बताया महिला अभ्यर्थी माला निवासी श्रीगंगानगर के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। माला यहां RAS मेन्स का सामान्य ज्ञान का पेपर देने आई थी। उसके एडमिट कार्ड पर फतह स्कूल का पता लिखा था वहां कोई सेंटर RPSC द्वारा बनाया ही नहीं गया था। शनिवार को उदयपुर में आरएएस एग्जाम के 2 परीक्षा केंद्र गुरु गोविंद सिंह और सरकारी रेजीडेंसी गर्ल्स स्कूल थे। जीरो नंबर एफआईआर दर्ज करके आगे की जांच के लिए श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर पुलिस थाने को प्रकरण भिजवाया जा रहा है।
कंट्रोल रूम प्रभारी राजेश व्यास ने बताया- माला अपना एडमिट कार्ड लेकर पहुंची तो इसे RPSC भेज कर मालूम करवाया गया। जांच में सामने आया कि युवती तो RAS प्री में भी पास नहीं हुई थी। इसके बाद जब मामला दर्ज कराया तो सामने आया कि उसने एडमिट कार्ड गंगानगर में किसी ईमित्र से निकलवाया था।