उदयपुर । उत्तराखंड के केदारनाथ,बद्रीनाथ,यमनोत्री, गंगोत्री चारधाम और नेपाल काठमांडू अयोध्या राम मंदिर काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग,मथुरा वृंदावन,गोकुल, खाटू श्याम,सालासर बालाजी,मेंहदीपुर बालाजी यात्रा से पुन: घर वापसी सकुशल आए।
जिसमें समाज के 38 सदस्यों का जत्था करीबन 26 दिवसीय यात्रा से लौटने पर शिक्षाविद देवीलाल शर्मा, अनिता शर्मा का तितरडी स्थित चंदेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य आयोजन कर स्वागत किया। जिसमें स्थानीय तितरडी उपसरपंच मनोहरसिंहजी,मानसिंह, औदिच्य समाज के संभागीय अध्यक्ष मोहन औदिच्य पिलादर, अमृतलाल बरोड़ा, गिरधारी सेमारी, कैलाश करावली, मनिष पटेल, दिनेश मेवाड़ा, हितेश, योगेश ,नंदलाल और अन्य मौतबीर व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम की समाप्ति पर कुलदीप शर्मा द्वारा सभी अथिति का आभार व्यक्त किया । यह जानकारी मयूर देवीलाल शर्मा द्वारा दी गई ।