उदयपुर/ मुम्बई । एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मेनबोर्ड पर बुधवार प्रातः 10 बजे सूचीबद्ध सूचीबद्ध (लिस्ट) हुई । कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान से हुआ उसके पश्चात चेयरमैन एवं मेनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन एवं एनएसई के लिस्टिंग हेड हरीश आहुजा ने घंटा बजा कर कम्पनी के लिस्टिंग होने की घोषणा की ।
जैसे ही कम्पनी लिस्ट हुई पुरे सभागार में तालियों की बौछार हुई और सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर निर्मल कुमार जैन का अभिवादन किया । एनएसई की ओर से जैन को प्रतीक चिन्ह एवं प्राउड टू बी लिस्टेड का बेच प्रदान किया गया । कार्यक्रम में श्रीराम फाइनेंस के एक्सिक्यूटिव वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर, इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र गुणवन्त कुमार वेद, शेयर इण्डिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के एमडी कमलेश शाह, मॉस फाइनेंस के सीओओ दीपक डांगर, पूर्व इण्डियन क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा, अहम् होम फाइनेंस लिमिटेड के एमडी एवं सीइओ वेंकटेश कनप्पन (पूर्व एमडी हिंदुजा लिलेंड फाइनेंस), लक्ष्मी ग्रुप अहमदाबाद के चेयरमैन केशुलाल जैन, आर्कफीन इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अनिल सच्चिनान्द एवं मर्चेंट बैंकर ग्रेटेक्स के एमडी अलोक हरलालका, एएनएस सिक्योरिटीज़ के जयेश शाह, एसबीआई से अजय झा, फिनमेन रेटिंग से एमडी मनीष जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
एक्मे के ओर से सभी अतिथियों का मेवाड़ी अंदाज़ में पगड़ी, उपरना एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया जो की एनएसई में पहली बार किसी कम्पनी ने लिस्टिंग सेरेमनी पर किया गया । निर्मल कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैसे एक छोटे से गाँव से निकल कल उदयपुर में कम्पनी ने फाइनेंस की शुरुआत की और आज अपने कार्यों एवं अथक प्रयासों से कम्पनी अपना आईपीओ लाकर लिस्ट हुई है ।
लिस्टिंग कार्यक्रम में एक्मे फिनट्रेड के उदयपुर एवं मुम्बई कार्यालय के सभी कार्यकर्त्ता मौजूद थे । कार्यक्रम का सञ्चालन मुम्बई की सुप्रसिद्ध बॉलीवुड एंकर डॉ. सिमरन आहुजा ने किया ।इस अवसर पर दीपेश जैन, बॉबी सिंह चंदेल, रजनी गहलोत, अनिल कुमार जैन, राजेंद्र चित्तौड़ा, आकाश जैन, रौनक झूठावत, सुरेश चन्द्र गुप्ता, हीरालाल जैन, अनीश धींग, अशोक गोधा, कैलाश जैन, कमल देवड़ा, हरीश पटेल, विप्लव कुमार जैन, जयेश कोठारी सहित समस्त स्टाफगण मौजूद थे ।