उदयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भारतीय जनता पार्टी उदयपुर के नेता प्रदीप श्रीमाली ने पत्र लिखकर उदयपुर के सूरजपोल चौराहा पर किए गए प्रयोग की जांच करने की मांग की।
पत्र में बताया कि उदयपुर शहर में विगत कुछ वर्षों से शहर की धड़कन रहे सूरजपोल चौराहे का मुद्दा जनता के लिए दर्द बन गया हैं। इस चौराहे का निर्माण चल रहा था तब भी जनता और क्षेत्रवासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर नगर निगम के इंजीनियरों से बहुत कुछ कहा लेकिन एक नहीं सुनी और चौराहा को प्रयोग का केंद्र बना दिया।
श्रीमाली ने कहा कि कउन्होंने व्यक्तिग रूप से नगर निगम को अवगत कराया और चौराहा को बचाने के लिए सूचना के अधिकार का सहारा भी लिया लेकिन गोलमाल जवाब दिए गए। इसको लेकर केंद्र तक 1000 पोस्टकार्ड अभियान भी चलाया गया।
उन्होंने कहा कि आज उदयपुर शहर मे हिरणमगरी की रोड हो गुलाबबाग हो और भी अनेक कार्य किए जा रहे है जिसको लेकर लोगों में गुस्सा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सूरजपोल चौराहा के पूरे मामले की जांच कराने की सीएम से मांग कीं।