उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप 2024 के आठवें दिन खेला गया पहला मुकाबला रॉयल 11 ने रॉयल गाइड को 63 रनों से हराया। रॉयल 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाएं। रॉयल 11 की ओर से शरद ने 41 रन और अमित अग्रवाल ने 37 रनों का योगदान दिया।
रॉयल गाइड की ओर से कमलकांत आमेटा और निखिल पुजारी ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में रॉयल गाइड मात्र 96 रन बनाकर आउट हो गई रॉयल गाइड की ओर से हितेश ने 48 रनों का योगदान दिया। रॉयल 11 की ओर से अमित अग्रवाल और मानविक ने 3-3 विकेट, नरेंद्र सिंह चुंडावत और तरुण सिंघल ने 2-2 विकेट हासिल किया। हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर रॉयल इलेवन के अमित अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में होटल ट्राइडेंट ने दी उदय विलास होटल को 25 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल ट्राइडेंट ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। होटल ट्राइडेंट की ओर से पंकज सिंह ने अर्धशतक लगाते हुए 54 रन तथा कप्तान गौरव चौबीसा ने 33 रनों का योगदान दिया।
होटल उदय विलास की ओर से गिरिराज कुम्हार ने तीन विकेट हासिल किया। जवाब में दी उदय विलास होटल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 136 रन ही बना पाई। होटल दी उदय विलास की ओर से अक्षय सिंह ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। होटल ट्राइडेंट की ओर से कप्तान गौरव चौबीसा और रोहित रावत ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर होटल ट्राइडेंट के कप्तान गौरव चौबीसा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रात्रि कालीन मुकाबले में दी ताज होटल ने राफेल्स होटल को 73 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दी ताज होटल ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया। द ताज होटल की ओर से मयूर मेवाड़ा ने शानदार अर्धशतक के साथ 76 रन और जितेंद्र पुरी ने 42 रनों का योगदान दिया।
राफेल्स होटल की ओर से आशुतोष शुक्ला ने तीन विकेट प्राप्त किया। जवाब में इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए राफेल्स होटल 137 रन ही बना सकी। राफेल्स होटल की ओर से करण चौधरी ने शानदार अर्धशतक के साथ 60 रन बनाएं। द ताज होटल की ओर से अखिलेंद्र ने 3विकेट, मयूर मेवाड़ा और अनिल पालीवाल ने 2-2 विकेट हासिल किये। बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दी ताज होटल के मयूर मेवाड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।