‘अमृत काल’ नही ये ‘विनाश काल’ है – दयाराम परमार

उदयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की खेरवाड़ा विधानसभा के खेरवाड़ा ब्लॉक और ऋषभदेव ब्लॉक में पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आज देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा खेरवाड़ा के दोनो ब्लॉक ( खेरवाड़ा एवम ऋषभदेव) कांग्रेस कमेटियों की बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा एवम ऋषभदेव में संपन्न हुई।

बैठक में खेरवाड़ा विधायक डॉ दया राम परमार ने पदाधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि देश की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है। “अमृत काल” का माहौल बनाकर भाजपा वाले देश को गुमराह कर रहे है। आज प्रधानमंत्री देश के हर गली, मौहल्ले और चौराहे पर बड़े – बड़े फ्लेक्स और बैनर लगाकर ये बताते है कि देश के 80 करोड़ लोगों को 5 किलों अनाज मुफ्त मिल रहा है और उनका जीवन इसी से चल रहा है। ये मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। अपने आप को “अमृत काल” कह कर खुद की पीठ थपथपाने वाली भाजपा के लिए ये शर्म की बात है। बार -बार “अबकी बार 400 पार” का नारा देने वाले भाजपा अंदर से डरी हुई है। तभी तो वो ईडी, सीबीआई और देश की संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर रही है। लेकिन कांग्रेस का कार्यकर्ता इन सबसे घबराने वाला नही है। केवल नारों और बैनरों में बखान कर अपनी विफलताओं को छुपाना चाहते है।

डॉ परमार ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में मोदी की गारंटी है तो वो युवाओं में बेरोजगारी बढ़ाने की, गारंटी है तो वो किसानों पर अत्याचार करने की, अगर विकास की गारंटी है तो वो सिर्फ अपने अमीर दोस्तो को आगे बढ़ाने की। इसीलिए हमारे पास लोकसभा चुनाव में झूठ और जुमलों की सरकार को उखाड़ फेंकने का मौका है। और हम सभी एक ताकत के साथ लड़ेंगे तो निश्चित ही लोकसभा चुनाव जीतेंगे।

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी सरकार के झूठ का गुब्बारा अब फटने वाला है। “डबल इंजन” की सरकार “डबल अन्याय” कर रही है। राजस्थान की “पर्ची सरकार” पूरी तरफ विफल हो गई है। “पर्ची सरकार” के पास रोज दिल्ली से “पर्ची” आती है तब वो कोई कदम उठाती है। राजस्थान की “पर्ची सरकार” का स्वयं का कोई विजन नही है। राजस्थान में सरकार बने 100 दिन हो गए है लेकिन एक भी जनउपयोगी योजना राजस्थान की सरकार ने राजस्थान को नहीं दी है।

चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाती है। राजस्थान के उपचुनाव में भाजपा ने आचार संहिता की को किनारे कर भाजपा प्रत्याशी को मंत्री बनाया था लेकिन वहां की जनता ने उन्हें विधायक का चुनाव हराकर मोदी सरकार और राजस्थान की “पर्ची सरकार” को स्पष्ट संदेश दे दिया था कि देश में लोकतंत्र से ऊपर कोई नही है। और अब राजस्थान की जनता भी भाजपा के झूठ और जुमलों के गुब्बारे की हवा निकालने को तैयार है। इसका आरंभ उदयपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर दिल्ली भेजने से होगा।

खेरवाड़ा विधानसभा के खेरवाड़ा ब्लॉक और ऋषभदेव ब्लॉक में हुई दोनो बैठकों में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ दया राम परमार और देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी को विश्वास दिलाया की लोकसभा चुनावों में वो विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा वोटों से उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को दिलाएंगे।

दोनों बैठक में खेरवाड़ा विधायक डॉ दया राम परमार, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कचरू लाल चौधरी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, प्रदेश कांग्रेस सदस्य जय प्रकाश वानावत, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस महासचिव डॉ महेश त्रिपाठी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वासुदेव परमार, शंकर लाल मेघवाल, खेरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश मीणा, ऋषभदेव ब्लॉक अध्यक्ष रूप लाल मीणा, कांति लाल पटेल, खेरवाड़ा प्रधान कमला देवी परमार, ऋषभदेव नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मीणा, पूर्व उपप्रधान शिव राम मीणा, मंडल अध्यक्ष अमर सिंह परमार, ब्लॉक महासचिव प्रेम कुमार मीणा, नरेंद्र कुमार जैन, चेतन मीणा सहित कई पदाधिकारी एवम वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। दोनों बैठकों का संचालन उदयपुर देहात जिला संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी ने किया।

Related Posts

उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत नियुक्त हुए उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने आज अपनी द्वितीय पारी की…

उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल मिलकर उमरड़ा में प्रस्तावित रेलवे यार्ड को आगे सरकारी भूमि पर बनाने, चित्तौड़गढ़ से उदयपुर रेलवे लाइन…

You Missed

उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

  • December 12, 2025
  • 4 views
उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत

उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

  • December 12, 2025
  • 5 views
उदयपुर से कांग्रेस जीतेगी तो राजस्थान में मैसेज जाएगा की सरकार बनेगी : पवन खेड़ा

नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

  • December 12, 2025
  • 4 views
नाई में कक्षा 1 से 7 तक की छात्राओं को स्वेटर वितरण

उदयपुर में ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार, जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

  • December 11, 2025
  • 3 views
उदयपुर में ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल तैयार, जाने इसके बारे में पूरी जानकारी

उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

  • December 11, 2025
  • 4 views
उदयपुर ऋषिकेश ट्रेन देहरादून तक तो गुजरात मेल एक्सप्रेस को उदयपुर तक बढ़ाए, उदयपुर बांदा टर्मिनस डेली चले

उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी

  • December 10, 2025
  • 5 views
उदयपुर की डॉ शिल्पा लोढ़ा दिल्ली स्कूल आफ इकोनॉमिक्स में एसोसिएट प्रोफेसर बनी