उदयपुर। करेंसी मेन के नाम से मशहूर लेकसिटी के डॉ. विनय भाणावत का नाम वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड्स के निर्णायक के. कौशिक ने बताया कि डॉ. विनय भाणावत का नाम विश्व स्तरीय करेंसी नोटों के संग्रह हेतु दर्ज कर प्रमाण पत्र व मेडल जारी किया गया। उक्त प्रमाण पत्र व मेडल यहाँ पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस रेंज अजयपाल लाम्बा ने प्रदान कर बधाई दी।
उदयपुर पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, मेवाड़ी अंदाज़ में स्वागत
उदयपुर। क्रिएटिव सर्किल उदयपुर की ओर से शनिवार को होने वाली ‘गूगल कर ले रे…’ नाट्य प्रस्तुति में भाग लेने के लिए पहुंचे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का शुक्रवार शाम…






