उदयपुर। जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में प्रेमिका के ससुर की हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि 26 दिसम्बर को प्रार्थियां श्रीमती तेमी पत्नि लाला निवासी मेडी कोटड़ा ने मुकाम सीएसची कोटडा मोर्चरी पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 25.12.2022 की रात्रि करीब 8.00 बजे मैं व मेरे पति दोनों बाहर बरामद में सो रहे थे कि कमरे के पीछे के दरवाजे से आरोपी प्रकाश निवासी मेडी कमरे में घुसकर मेरी पुत्र वधू शर्मीला से बातचीत करने लगा। जिनकी आवाज सुनकर मेरे पति लाला ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो देखा शर्मीला व प्रकाश दोनों कमरे में थे। मेरा पति कमरे में घुसा तो प्रकाश ने हाथ में लोहे की फेट बांध पहन रखी थी जिससे लाला के छाती पर पेट पर घोसे से मारपीट कर अन्दरुनी गम्भीर चोटे पहुंचाई। इस दौरान लाला घायल होकर जमीन पर गिर पडा तथा प्रकाश पीछे के दरवाजे से भाग गया। लाला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 184/22 धारा 302 भा.द.स. में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय कुन्दन कंवरिया व पुलिस उपअधीक्षक, वृत कोटडा राजेश कुमार कसाना के सुपरविजन में थानाधिकारी कोटड़ा रामसिंह मय टीम द्वारा प्रकरण में फरार आरोपी प्रकाश को घने जंगलो से डिटेन किया जाकर बाद पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। टीम में हैड कांस्टेबल महेन्द्र, कांस्टेबल महेन्द्र व हर्षित शामिल थे।