जयपुर। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग के मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को लेकसिटी उदयपुर सहित चार एरियल हाईड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म को कोटा (उत्तर), नगर निगम जोधपुर (उत्तर), नगर निगम उदयपुर व नगर परिषद भिवाड़ी के लिए झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग डॉ जोगाराम, निदेशक एवं सयुंक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग हृदेशकुमार शर्मा,मुख्य अभियन्ता अरूण व्यास तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। धारीवाल ने बताया कि 4 एरियल हाईड्रोलिकलेडर प्लेटफार्म राज्य के 04 शहरों के नगरनिगम क्षेत्राधिकार के लिये 60 करोड़ रूपये की लागत से कोटा (उत्तर), नगर निगम जोधपुर (उत्तर), नगर निगम उदयपुर व नगर परिषद भिवाड़ी के लिए के लिये मंगवाये गये है। यह हाईड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म 60 मीटर उँचाई के है। इन मशीनों का उपयोग बढ़ते शहरीकरण एवं बहुमंजिला 60 मीटर तक की ऊँचाई वाली ईमारतों में आग बुझाने एवं जान-माल की हानि से बचाव में किया जा सकेगा।