उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो आनंद पालीवाल के केंद्रीय विधि आयोग में सदस्य मनोनीत होने पर बुधवार को विश्वविद्यालय की ओर से अभिनंदन किया गया।
कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति ने प्रो पालीवाल के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह चयन विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव का विषय है। इस अवसर पर प्रो पालीवाल ने कहा कि वे इस नए पद की जिम्मेदारियों के प्रति खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर रजिस्ट्रार सीआर देवासी, विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर सीपी जैन, वाणिज्य महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर पीके सिंह, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सीआर सुथार, डीन पीजी स्टडीज प्रो नीरज शर्मा, शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय भटनागर, सहायक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोविंद शर्मा, ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आर सी कुमावत ने प्रोफेसर पालीवाल को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उनके इस मनोनयन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन हुआ है और भविष्य में इसका अकादमिक लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंजन आचार्य ने किया जबकि धन्यवाद प्रोफेसर मंजू बाघमार ने दिया।