चित्तौड़गढ़। लम्बे इंतजार के बाद बड़ी सादड़ी -मावली आमान परिवर्तित रेल लाइन का लोकार्पण एवं बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी-बड़ी सादड़ी रेलसेवा, रीवा-उदयपुर सिटी-रीवा सप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा तथा पश्चिम बंगाल के सिउड़ी-सियालदाह-सिउड़ी के बीच ट्रेन के संचालन का शुभारंभ केन्द्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अ श्विनी वैष्णव रविवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
उत्तर प श्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन श शि किरण के अनुसार बड़ी सादड़ी-उदयपुर उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा का केन्द्रीय मंत्री वैष्णव के कर कमलो द्वारा किया जाएगा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया, चित्तौड़गढ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीना, बड़ीसादड़ी विधायक ललित कुमार ओस्तवाल, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा एवं वल्लभ नगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत की उपस्थिति में किया जाएगा। इस खण्ड पर नियमित रेलसेवा का संचालन 1 अगस्त 2022 से प्रतिदिन होगा। गाडी संख्या 09610, बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 31.07.22, को बड़ी सादड़ी से 15.45 बजे रवाना होकर 19.00 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुॅचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा में 07 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बें होगे। श शि किरण ने बताया कि नियमित रेलसेवा गाडी सं 09612, बड़ी सादड़ी-उदयपुर सिटी स्पेषल रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से बड़ी सादड़ी से प्रतिदिन 06.00 बजे रवाना होकर 09.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सं. 09611, उदयपुर सिटी -बड़ी सादड़ी स्पेषल रेलसेवा दिनांक 01.08.22 से उदयपुर सिटी से प्रतिदिन 17.35 बजे रवाना होकर 21.00 बजे बड़ी सादड़ी पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 07 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी सहित कुल 09 डिब्बें होगे।