उदयपुर। एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा से मिलकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़ा गिर्वा को दो पारी में अंग्रेजी व हिन्दी दोनों मीडियम में संचालित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद मीणा को बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर स्कूल को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का प्रस्ताव मांगा था जिस पर स्कूल में एसडीएमसी कि बैठक आयोजित की गई जिसमे निर्णय किया गया था कि छात्र हित को देखते हुए विद्यालय को यथा स्थिति में हिन्दी मीडियम में ही रहने दिया जाए।
निदेशालय ने फिर स्थानीय विद्यालय को महात्मा गाँधी अंग्रेजी स्कूल का प्रस्ताव मांगा गया, उक्त आदेश में कॉलम संख्या 7 में यह उल्लेख किया गया था कि महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम रा.वि. पहाड़ा. गिर्वा उदयपुर स्कूल दो पारी में एक में अंग्रेजी तो दूसरीे में हिन्दी मीडियम में चलाया जाए। एस.डी.एम.सी की बैठक बैठक में समिति अध्यक्ष, सचिव, वार्ड पार्षद, अभिभावक व सदस्यों की सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि यदि उक्त विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम बना दिया जाता है तो उक्त विद्यालय को दो पारी में चलाया जाए, प्रथम पारी हिन्दी माध्यम व द्वितीय पारी अंग्रेजी माध्यम में चलाई जाए।
पूर्व सांसद मीणा को प्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त विद्यालय में लगभग 450 विद्यार्थी है। अंग्रेजी माध्यम बनने से मात्र नए बच्चे अंग्रेजी माध्यम के 119 विद्यार्थी आए है जबकि अन्य विद्यालय की दूरी ज्यादा होने के कारण 105 बच्चों ने अपनी सहमति दी। अभी भी 225 विद्यार्थी ऐसे है जिनका भविष्य अंग्रेजी माध्यम होने से अंधकार में है जबकि पार्षद व एस.डी.एम.सी के सभी सदस्यों ने स्पष्ट तौर पर प्रस्ताव दिया था कि यदि अंग्रेजी माध्यम करे तो हिन्दी माध्यम को किसी भी स्थिति में चलाया जाए जिसका एक आदेश 26-052022 को पारित भी किया गया था। मीणा को यह भी बताया कि उक्त विद्यालय पूर्व में ही तीन विद्यालय को मर्ज करके बनाया गया था, ऐसे में उक्त विद्यालय के 5 किलोमीटर की परिधि में कोई विद्यालय नहीं है। जिनसे हिन्दी माध्यम के छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।