उदयपुर। उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले जैन समाज के दीक्षा समारोह से लौट रही श्राविका की चेन खींचने के मामले में एक जने को उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि हिरणमगरी में 6 जुलाई को उषा पत्नी हिम्मत सिह निवासी शांतिनगर, हिरणमगरी ने रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि जैन स्थानक में प्रवचन सुनने तथा दीक्षा समारोह के पश्चात दोपहर पैदल चलकर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में सामने से एक लड़के ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन खींच मौके से भाग गया। पुलिस ने प्रकरण अन्तर्गत धारा 392 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया था। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि एएसपी ठाकुर चन्द्रशील व वृताधिकारी शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी हिरणमगरी रामसुमेर मीणा मय टीम द्वारा तकनीकी सहयोग से प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अनुसंधान जारी है। टीम में रामसुमेर मीणा के साथ बसन्तीलाल,रामजीलाल, किरण मुकेश कुमार, लक्ष्मण, शक्तिसिंह व लोकश शामिल थे।
लेकसिटी में एफएस पर वॉकथान में दौड़े सीनियर सिटीजन
उदयपुर। पारस हेल्थ की ओर से रोबोटिक सर्जरी की अपार सफलता के उपलक्ष्य में रविवार प्रातः फतहसागर की पाल पर “बढ़ाएं दर्द मुक्त जीवन की ओर एक कदम “ के…